Home देश WhatsApp ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला भाजपा नेता व ग्रुप एडमिन...

WhatsApp ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला भाजपा नेता व ग्रुप एडमिन गये जेल

0

WhatsApp 1बेगूसराय। मोबाइल फोन चैटिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाले पोस्ट के वायरल होने के मामले में वुधवार को मटिहानी थाना पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रौनक कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि व्हाट्सएप पर व्यवसायी क्रांति पाठक ने एक ग्रुप बनाया था, जिसमें उन्होंने कई लोगों को जोड़ रखा था।

बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना निवासी भाजपा नेता रौनक कुमार ने मंगलवार को शाम आपत्तिजनक टिप्पणी वाला एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद ग्रुप में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया।

सूत्रों ने बताया कि पोस्ट में की गई टिप्पणी से आहत एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत जिले के नगर थाना में कर दी जिसके बाद पुलिस ने ग्रुप एडमिन क्रांति पाठक और भाजपा नेता रौनक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

इससे पूर्व पुलिस ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को आगाह किया था कि ऐप पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डाले और यदि ऐसा होता है तो इसके लिए ग्रुप एडमिन को ही जिम्मेदार माना जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version