अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      VIP मंत्री की प्रचार वाहन ने राजभवन की कार ठोका, नशे में धुत था वाहन चालक, गिरफ्तार

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। आज बिहार की राजधानी पटना में उस समय भारी बवाल देखने को मिला, जब पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के एक वाहन ने राजभवन की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। मंत्री के ड्राइवर भी शराब के नशे में धुत पाया गया।

      खबरों के मुताबिक  इस हादसे में राजभवन  की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो टक्कर मारने के बाद वीआईपी पार्टी के वाहन के चालक ने दूसरे चालक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। फिर क्या था, सड़क पर जमकर बवाल शुरु हो गया।

      खबरों के अनुसार इस हो-हल्ला में करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित हो गई। वहीं मौके पर राजभवन के जॉइंट सेक्टरेट्री प्रवीण कुमार गुप्ता भी गाड़ी में मौजूद थे।

      फिर भी शराब के नशे में चालक ने राजभवन के चालक को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

      मामले की जानकारी मिलने के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चालक के खिलाफ शास्त्री नगर थाना में मामला भी दर्ज हो गया है।

       

      हजारीबाग में पत्नी को मारा, लेकिन औरंगाबाद में शव फेंकते रंगे हाथ धराया आरा का जल्लाद पति
      जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर बरसे नीतीश कुमार, बोले…
      पंचायती राज्य मंत्री की भाभी हार गई मुखिया चुनाव, किरण चौधरी ने चटाई धूल
      चमचागिरी की हद, सिविल सर्जन ने छोटे उम्र के मंत्री का यूं पैर छूकर किया स्वागत
      यहाँ शीर्ष भाजपाईयों ने पं. उपाध्याय की जगह मना दी डॉ. मुखर्जी की जयंती !

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!