अन्य
    Saturday, April 27, 2024
    अन्य

      यात्री बस से शराब की बड़ी खेप ले जाते फतुहा-अरवल के दो तस्कर ओरमांझी में धराए

      राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। इन दिनों बिहार में शराब कारोबारियों की बहार है। उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि राजधानी राँची से पटना, फतुहा, अरवल जैसे ईलाके में यात्री बसों से बेखौफ अपना धंधा कर रहे हैं।

      Two smugglers of Fatuha Arwal carrying a large consignment of liquor from a passenger bus were caught in Ormanjhi 4आज राँची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए ओरमांझी थाना पुलिस ने बिहार जाने वाली बस में छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप को जप्त की है।

      वहीं पुलिस ने महली बस से शराब ले जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में पटना बिहार के फतुहा थाना के ग्राम सुल्तानपुर निवासी नवल राय और अरवल जिला के बंसी थाना क्षेत्र के ग्राम सेनारी निवासी अनीश कुमार के नाम शामिल है

      जानकारी के मुताबिक ग्रामीण एसपी को सूचना मिली थी कि रांची से बिहार जाने वाली महली नामक बस से तस्करों द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बिहार ले जाई जा रही थी। जिस पर कार्रवाई करने के लिए ओरमांझी थाना पुलिस को निर्देश दिया गया था।

      Two smugglers of Fatuha Arwal carrying a large consignment of liquor from a passenger bus were caught in Ormanjhi 2निर्देश मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो रांची से बिहार जाने वाली सभी बसों की जांच शुरू की। उसी दौरान महली नामक बस की डिक्की से कुल 9 बैग व झोला में रखी बियर व अंग्रेजी शराब की कुल 280 बोतलें बरामद की गई।

      बाद में बस के स्टाफ से पूछताछ करने पर शराब ले जा रहे दो लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

      जानकारी के मुताबिक उक्त शराब के थैले को बीआईटी में बस पर चढ़ाया गया था। ओरमांझी थाना पुलिस गिरफ्तार शराब तस्करों की निशानदेही पर रांची से बिहार शराब भेजने वाले गिरोह पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में लगी हुई थी।

      छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पुलिस अवर निरीक्षक नरेश मंडल, सहायक अवर निरीक्षक बुद्धेश्वर उराँव, जितेंद्र कुमार, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, हेमंत कुमार यादव, अमित कुमार, हरेंद्र प्रसाद, सनोज कुमार दास आदि मौजूद थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!