“इस घटना के कारणों के पड़ताल में पुलिस जुट गई है। एसपी ऋषव कुमार झा और सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी मौके पर पहंच कर मामले की पड़ताल में जुट गए हैं…
चतरा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के दो जवानों ने एक दूसरे पर फायरिंग की है। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई है।
मामला चतरा जिले के सिमरिया स्थित कोविड-19 आइसोलेशन भवन की है। घटना के कारणों के पड़ताल में पुलिस जुट गई है। चतरा के एसपी ऋषव कुमार झा और सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर खुद पड़ताल कर रहे हैं।
बताया जाता है कि कि रसोइया रवींद्र कुमार और संतरी कालूराम गुजर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने राइफल से एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी।