पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। पूरे बिहार में सक्रिय मॉनसून के बीच मौसम विभाग ने बुधवार को राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया समेत 20 जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के बुधवार सुबह जारी ताजा अलर्ट के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सीवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में आंधी-बारिश और ठनका गिरने की आशंका है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
बता दें कि सूबे में बीते 24 घंटे के भीतर खराब मौसम के चलते दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई। सबसे ज्यादा सारण जिले में मंगलवार को पांच लोगों की ठनका गिरने से मौत हुई।
औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना इलाके में बुधवार सुबह ही बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
- सिक्किम में बस पलटने से रांची के 22 छात्र जख्मी, झारखंड सीएम ने दिए हवाई मार्ग से लाने के निर्देश
- कुएं की सफाई के दौरान हुआ जहरीला गैस का रिसाव, 4 लोगों की मौत, एक गंभीर
- राजद सुप्रीमो लालू यादव पर रिम्स का किराया मद में 97 हजार बकाया, कौन देगा?
- बिहारः नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर विधानसभा में शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा
- 1 जुलाई से अग्निवीर भर्ती रैली-2022 का यूं रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें योग्यता और जरुरी कागजात