देशबिहारशिक्षा

27 नवंबर को होगी तृतीय रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान की घोषणा

गया(एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क)। गया के जाने-मानें कवि, लेखक, पत्रकार सह नवादा में जिला भविष्य निधि में कार्यरत मुकेश कुमार सिन्हा अपने पिता की तृतीय स्मृति दिवस पर इस वर्ष 27 नबंबर को तृतीय रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान का आयोजन कर रहें हैं।

पिछले दो सालों से यह  सम्मान उन युवा रचनाकार को दिया जाता है जिनकी उम्र 35 साल तक हैं और जिनकी एकल पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है।

इससे पहले प्रथम रविनेश स्मृति सम्मान नवादा की मधुयंका राज तथा द्वितीय मुजफ्फरपुर की आस्था दीपाली को प्रदान किया जा चुका है।

इस वर्ष तृतीय रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान के लिए 15 नबंबर तक प्रकाशित कृति की एक प्रति सिन्हा शशि भवन,कोयली पोखर, गया -823001के पते पर आमंत्रित किया गया है।

चयनित साहित्यकार के नाम की घोषणा 27 नबंबर को की जाएगी। सम्मान पत्र और सम्मानित राशि उनके द्वारा उपलब्ध पते पर भेज दी जाएगी।

मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि यह सम्मान उस युवा साहित्यकार को दिया जाता है जिनकी उम्र 35 साल तक हैं। जिनकी एकल पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है।Third Ravinesh Kumar Verma Memorial Award will be announced on November 27

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button