Home धर्म-कर्म अनशन पर बैठे ये 4 विधायक, बोले- बाबा बैद्यनाथ-बासुकीनाथ मंदिर खुलवाए सरकार

अनशन पर बैठे ये 4 विधायक, बोले- बाबा बैद्यनाथ-बासुकीनाथ मंदिर खुलवाए सरकार

रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क )। झारखंड विधानसभा में जारी मानसून सत्र के चौथे दिन बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिये खोलने की मांग को लेकर चार भाजपा विधायक विधानसभा के मुख्य द्वार पर अनशन पर बैठ गये हैं।

अनशन पर बैठने वाले विधायकों में नारायण दास, केदार हाजरा, ढुल्लू महतो और किशुन दास अनशन पर बैठे हैं।

विधायक नारायण दास ने कहा कि जबतक मंदिर खोल नहीं जाएगा उनका अनशन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि देवघर के लोगों के आय का मुख्य स्रोत बाबा मंदिर ही है। पिछले दो वर्षों से मंदिर बंद है। जिससे वहां के लोग लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। लगातार सरकार से भाजपा मांग कर रही है कि मंदिर खोल जाय लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।

विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जब सभी चीजें खुल रही है तो सरकार को मंदिर खोलने में क्या परेशानी है। हर हाल में श्रद्धा के केंद्रों को खोला जाना चाहिये।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version