पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। इन दिनों बिहार में नेताओं के बोल बिगड़ गए हैं। वे मूल मुद्दों से आम जनका ध्यान भटकाने को लेकर खूब अनर्गल बयान दे रहे हैं। क्या पक्ष और क्या विपक्ष? सब एक ही थैले के चट्टे-बट्टे बन बिहार की जग हंसाई करने पर तुले हैं।
इसमें बिहार विधानसभा में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी खूब चर्चित हो रहे हैं। बीते दिने वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के रहुई प्रखंड अंतर्गत इमामगंज गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक एयर फोर्स जवान रंजीत कुमार के परिजनों से मुलाकात की। जिनकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते बिहार में बढ़ते अपराध पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा जिले में भी अपराध चरम पर है। यहाँ अपराधी बेलगाम हो गए हैं और लगातार खुलेआम हत्या जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों के मन से पुलिस का भय बिल्कुल समाप्त हो चुका है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जंगल राज को जनता राज कहकर गुंडाराज में तब्दील करने का काम कर रहे हैं। भाजपा जंगल राज से भी लड़ने का काम किया है।
साथ ही उन्होंने यह भी कह डाला कि बिहार में जो जंगल राज लाने वाले शैतान हैं। वह बिहार की जनता को दहशत में लाना चाहते हैं। ऐसे शैतानों को हर हाल में सजा मिले, इसके लिए बीजेपी सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने का काम करेगी।
- बिहार निगरानी विभाग की टीम ने एक और रिश्वतखोर दरोगा को रंगे हाथ दबोचा
- गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में झारखंड भी ले रहा हिस्सा
- देश-दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर
- पति की चिता से लकड़ी हटाकर ली सेल्फी, पुलिस से की थी चेहरा देखने की शिकायत
- नई दिल्ली दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन में लगी भयंकर आग में दो बोगी स्वाहा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=irhGUSK-xtk[/embedyt]