अन्य
    Friday, March 14, 2025
    25 C
    Patna
    अन्य

      बाढ़ से भीषण तबाही के बीच यूं पतीला पर सवार होकर शादी के मंडप तक पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

      इंडिया न्यूज रिपोर्टर डेस्क। केरल प्रांत में बारिश से आई भारी तबाही के बीच भी विवाह कार्यक्रम नहीं रुके है। बदलाव केवल इतना किया कि घोड़े, कार या बग्घी के बजाय दूल्हा-दुल्हन एल्यूमीनियम के पतीले में सवार होकर विवाह करने पहुंचे और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की।

      विवाह करने वाले अलप्पुजा के आकाश और ऐश्वर्या, दोनों स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं। शहर में सड़कें पानी से भरी थीं। ऐसे में रिश्तेदार उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ स्थानीय भाषा में चेंबू कहे जाने वाले बड़े पतीले में बैठाकर पानी पर यात्रा करवाते हुए समारोह स्थल तक ले गए।

      विवाह की तारीख पहले से तय थी, शुभ आयोजन को विकट समय में टालने के बजाय उन्होंने बरकरार रखने का निर्णय किया। उन्हें चेंबू में विवाह स्थल पहुंचने का उपाय मंदिर प्रशासन ने सुझाया और पतीले भी मुहैया करवाए। उनके विवाह का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

      थालावड़ी के मंदिर के हॉल में हुए इस विवाह में काफी कम लोग पहुंच सके क्योंकि शहर के अधिकतर हिस्सों में पानी भरा है।

      विवाह के बाद आकाश और ऐश्वर्या ने बताया कि पहले ही कोविड-19 की वजह से मेहमानों की संख्या कम थी। हालांकि वे विवाह करके काफी खुश हैं।

       

      CBSE बोर्ड एग्जाम की तारीखें घोषित, जानें- कब कब होंगी परीक्षाएं

      डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत पाँचो दोषियों को उम्रकैद

      क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार, मामला एक साल पूर्व सोशल चैट का

      पुत्र की शिक्षा खर्च से मुक्त नहीं हो सकता पिता, चाहे माँ कितना भी कमाती है : हाई कोर्ट

      फिर डैडी बनने वाले हैं धोनी, साक्षी की यूं बेबी बंप फोटो हुआ वायरल

      Related Articles

      error: Content is protected !!