Home शिक्षा अजब विभाग का गजब आदेश,अब भूखे मरेंगे सरकारी स्कूलों के नौनिहाल

अजब विभाग का गजब आदेश,अब भूखे मरेंगे सरकारी स्कूलों के नौनिहाल

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का अतिरिक्त पदभार ग्रहण करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ से कुछ उटपटांग आदेश पर रोक लगने की उम्मीद जगी थी, लेकिन  लगता है कि नई बोतल में वहीं पुरानी शराब वाली आलम बरकरार है।

खबर है कि बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग फिर बदल दिया गया है। 10 जून से 30 जून तक अब सभी सरकारी स्कूल सुबह 6:30 से दोपहर 12:10 तक संचालित होगा। शिक्षकों को 10 मिनट पहले विद्यालय पहुंचना होगा। बच्चों को मध्याहन भोजन 11:30 बजे खिलाया जायेगा।

दरअसल, बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने आदेश दिया है कि विभागीय आदेश ज्ञापांक 141 दिनांक 28.04.2014 द्वारा निर्णय लिया गया था कि पूरे राज्य में प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का संचालन ग्रीष्मावकाश के पूर्व तक पूर्वाहन 06. 30 बजे से 11.30 बजे पूर्वाहन तक संचालित किया जाए एवं प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याहन भोजन कराने की व्यवस्था 11.30 बजे की जाए।

निदेशक के अनुसार यह व्यवस्था चालू ग्रीष्मकाल में 10 जून से दिनांक 30 जून तक प्राथमिक, मध्य, शिक्षण कार्य माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय, मदरसा सहित सभी विद्यालयों पर लागू किया गया है।

अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा

शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें

शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version