अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      एसटीएफ ने नालंदा के राजगीर से तीन हथियार तस्कर को रंगे हाथ दबोचा

      पटना ( एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम ने नालंदा जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में छापामारी कर हथियार की तस्करी में शामिल तीन लोगों को दबोचा है। पुलिस को उनके पास से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और 3.15 एमएम बोर की करीब एक हजार जिंदा कारतूस भी बरामद की है।

      एसटीएफ टीम की गिरफ्त में आए हथियार तस्करों में नवादा जिले के नारदीगंज निवासी प्रभात कुमार, राजगीर के बक्सु निवासी विजय कुमार और औरंगाबाद जिले के ढूंढा नगर निवासी अनिल सिंह शामिल हैं।

      खबरों के मुताबिक बिहार एसटीएफ की टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हथियार की तस्करी हो रही है।

      उसी सूचना के आधार पर बिहार पुलिस एसटीएफ द्वारा एक टीम गठित कर चिन्हित स्थान पर छापामारी करते हुए हथियार तस्करी में शामिल तीन लोगों को दबोच लिया। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।

       

      VIP मंत्री की प्रचार वाहन ने राजभवन की कार ठोका, नशे में धुत था वाहन चालक, गिरफ्तार
      हजारीबाग में पत्नी को मारा, लेकिन औरंगाबाद में शव फेंकते रंगे हाथ धराया आरा का जल्लाद पति
      जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर बरसे नीतीश कुमार, बोले…
      पंचायती राज्य मंत्री की भाभी हार गई मुखिया चुनाव, किरण चौधरी ने चटाई धूल
      चमचागिरी की हद, सिविल सर्जन ने छोटे उम्र के मंत्री का यूं पैर छूकर किया स्वागत
      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!