Home देश बिहार भवन के 24×7 कंट्रोल रूम से अब तक 9.50 लाख प्रवासी...

बिहार भवन के 24×7 कंट्रोल रूम से अब तक 9.50 लाख प्रवासी श्रमिकों की मदद

0

बिहार के लोग जो देश के विभिन्न भागों में फँसे हुए हैं उनके लिये स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार द्वारा संबंधित राज्य सरकारों एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर भोजन, आवासन एवं चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्था की जा रही है…”

biha bhawanr corona

नई दिल्ली (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)।  कोरोना वायरस के संभावित फैलते संक्रमण के मद्देनजर देश के विभिन्न राज्यों में बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सहयोग एवं सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से बिहार भवन, नई दिल्ली में स्थापित नियंत्रण कक्ष में बीते संध्या 6 बजे तक 23,979 (तेईस हज़ार नौ सौ उन्यासि) फोन कॉल्स आया, व्हाट्सएप्प एवं अन्य माध्यमों से 2,932 (दो हज़ार नौ सौ बत्तिस) सूचनाएं प्राप्त हुई तथा गूगलडॉक संपर्क प्रणाली के द्वारा 21,098 (इक्कीस हज़ार अठानवे) आवेदन प्राप्त हुए।

प्रवासी श्रमिकों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचनाओं के आधार पर 9,50,486 (नौ लाख पचास हज़ार चार सौ छियासी) व्यक्तियों की समस्याओं पर एक्शन लिया गया।

स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि इन समस्याओं पर संबंधित राज्यों के वरीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित और यथोचित कार्रवाई की गयी।

इसके तहत कई स्थानों से अनुपालन प्रतिवेदन भी प्राप्त हुआ है। बिहार सरकार द्वारा लाखों प्रवासियों के बुनियादी सहयोग एवं सहायता हेतु युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।

विदित हो कि बिहार भवन में नियंत्रण कक्ष (011-23792009, 011-23014326, 011-23013884) स्थापित किया गया है, जिसमें कॉल्स, फैक्स, इंटरनेट और ईमेल की सुविधा है। इसमे तीन पालियों में पदाधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति की गयी है।

नियंत्रण कक्ष के इन तीन टेलीफोन नम्बरों पर दस हंटिंग लाइन भी चालू किया गया है, ताकि सारे फोन निर्बाध रूप से काम करते रहें और फोन करने वालों को किसी भी तरह की तकनीकी परेशानी का सामना न करना पड़े।

श्री कुमार ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों का सहयोग करना बिहार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए संपूर्ण तंत्र पूर्णतः सक्रिय व प्रतिबद्ध है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version