देशबिग ब्रेकिंगबिहार

नालंदा में मातम में बदली शब-ए-बारात, 2 युवक की मौत, 3 युवक गंभीर  

बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के नालंदा जिले में शब-ए-बारात की रात नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित टोल पलाजा के पास सड़क हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

बताया जाता है कि शब-ए-बारात की रात मोहम्मद असद और मोहम्मद अनस फजल राजगीर से इबादत कर अपने घर बिहारशरीफ की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान नवनिर्मित टोल पलाजा के पास अज्ञात वाहन ने दोनों मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों को कुचल दिया। जिससे मोहम्मद अनस फजल और मोहम्मद असद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद फैयाज को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है।

हादसा की सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम सभी लोगों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल लेकर आई थी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच शब-ए-बारात त्यौहार की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गई। नालंदा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी मृतक के आश्रितों को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिया गया है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KtxEtnOJ_uE[/embedyt] [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GKjjRQjFFdw[/embedyt]

बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे

सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल

बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर

गांव से चल रही हमारी सरकार, दरवाजा पर मिल रहा योजनाओं का लाभ : चम्पाई सोरेन

JSSC CGL प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए पुनः एसआईटी का गठन

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker