Home देश बिहार डीजीपी सशरीर हाज़िर हों, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का आदेश

बिहार डीजीपी सशरीर हाज़िर हों, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का आदेश

0

बिहार पुलिस की ओर से यदि डीजीपी के सशरीर उपस्थित होने के पहले पूरी रिपोर्ट जमा नहीं करती है तो आयोग राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के भी आदेश जारी कर सकती है

नई दिल्ली (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)।  बिहार में कु’शासन की अनेक विभत्व तस्वीरें आए दिन सामने आती रही है। लेकिन नीतीश सरकार उन सभी कमियों को मूकदर्शक बन कर दबाते रही है।

यहां, आये दिन मानव अधिकार के हनन करने में बिहार पुलिस के साथ अधिकारयों ने  भी रिकॉर्ड तोड़ रखा है।

hrc bihar dgp 2हाल ही में एक मामला प्रकश में आया था कि कृषि अधिकारी ने एक चौकीदार से बीच सड़क पर उठक बैठक करवाया। इस मामले में बाद में कार्यवाही भी हुई। परन्तु बिहार के जंगल राज में कई ऐसे घटनाएं हैं, जिसे आम जनता तक नहीं लाया जाता। जो वही दब कर रह जाता है।

ऐसा ही एक वारदात बिहार के नालंदा जिले की थी। जब राजगीर के वन विभाग गेस्ट हॉउस से टीवी चोरी के आरोप में 5 वनकर्मी के साथ बेरहमी से वहां की पुलिस ने मार पीट किया था। जिससे सभी वन कर्मी अधमरा हो गए थे।

इस वारदात को तात्कालीन पुलिस अधीक्षक सुधीर पोरिका, वर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोमनाथ प्रसाद, पुलिस इंसपेक्टर उदय कुमार, थानाध्यक्ष बिजेन्द्र प्रसाद सिंह ने मिल जुलकर अंजाम दिया था।

तब एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क की टीम ने सब कुछ प्रकाश में ला दिया, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई तो दूर किसी स्तर पर जांच कराना तक उचित नहीं समझी।

इसके बाद मानवाधिकार कार्यकर्त्ता ओंकार विश्वकर्मा ने इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दर्ज करवाई। उसके बाद यह मामला काफी गंभीर हो गया।

इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पहली बार राज्य के पुलिस मुख्यालय से 25 फरवरी 2019 को रिपोर्ट तलब किया गया था, जिसके बाद राज्य के पुलिस अधिकारी ने अपना रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग को समर्पित नहीं किये।

 जिसके बाद आयोग द्वारा पुनः 6 नवम्बर 2019 को डीजीपी से से रिपोर्ट तलब किया गया। फिर भी पुलिस ने मानवाधिकार आयोग को कोई रिपोर्ट नहीं भेजी।

इसके बाद मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को अति गंभीरता से लेते हुए बिहार राज्य के पुलिस महानिदेशक को अपने शक्तियों का प्रयोग करते हुए मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के खंड 13 का प्रयोग करते उन्हें 14 जुलाई 2020 को सशरीर रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने का आदेश जारी किया है।

आयोग ने यह भी कहा है की अगर समय से पहले यह रिपोर्ट प्राप्त हो जाता है तो रियायत दी जा सकती है।

आईए देखिए-पढ़िए और समझिए कि तब क्या हुआ था राजगीर में 5 निरीह वनकर्मियों के साथ…..  ???

?राजगीर में पुलिस की हैवानियत, 5 लोगों को यूं अधमरा किया

?5 निर्दोष वनकर्मी की निर्मम पिटाई मामले में राजगीर थानाध्यक्ष कर सस्पेंड कर खानापूर्ति

?वीडियोः एसपी पर यूं उबले रेंज अफसर, बोले- सबको कोर्ट में घसीटेगें, ऑउट ऑफ कंट्रोल हो सब

?DSP-SP की मौजूदगी में हुई 5 वनकर्मियों की निर्मम पिटाई

?घोर कुशासन! गुनाहगार को बना डाला राजगीर का प्रभारी थानेदार

?वीडियोः पुलिस थाना-जंगल में खूब पीटा, SP-DSP बोला-‘अरे गछ लो रे,1 लाख रुपया देते हैं’

?‘SP के सामने थाना में DSP-INSPECTOR ने कुर्सी से बांध पैर फैलवा पूरे शरीर को चूर दिया’

?‘SHO गेस्ट हाउस से उठाकर थाना लाया, DSP-INSPECTOR जंगल ले जाकर अधमरा किया’

?‘डेढ़ लाख के लालच दिया,SP के सामने DSP ने बार-बार पीटा, दारोगा बोला-‘जा रे गोबार तुझे नपुसंक बना दिए’

?पानी पिला-पिला के मारा, बोला- 1 लाख देते हैं, टीवी लाके फेंक दो, हम उठा लेंगे, बचा लेगें’

?‘डबल क्राईम’ को ‘घड़ियाल’ बन यूं दबा गए सीएम के ओएसडी IFS गोपाल सिंह

?एक्सपर्ट मीडिया के सवालों पर यूं मिमियाए सीएम के ओएसडी IFS गोपाल सिंह

?

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XzD8Q90aaQE[/embedyt]

?

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SjeqxInDfk8[/embedyt]

?

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=026KfKU_178[/embedyt]

?

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ANyWgLt8LmA[/embedyt]

?

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1Oiu6MGWT5I[/embedyt]

?

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=V77rvKfGCl4[/embedyt]

?

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jfmYlgZGt3Q[/embedyt]

error: Content is protected !!
Exit mobile version