पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने एडमिशन कैलेंडर च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो एके नाग ने विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत दो मई से ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित है।
पहली मेधा सूची 27 मई को जारी होगी, इसके माध्यम से पांच जून तक नामांकन लिया जायेगा। कॉलेजों में चार जुलाई से कक्षाएं आरंभ हो जायेंगी। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पटना व नालंदा जिले के अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में इसके माध्यम से ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी।
विश्वविद्यालय की ओर से इन महाविद्यालयों में करीब एक लाख 20 हजार सीटें निर्धारित की गयी हैं। तीन राउंड में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्पॉट राउंड का आयोजन किया जायेगा। इसकी तिथि नामांकन पोर्टल पर दी जायेगी।
ऑनलाइन आवेदन आरंभ : दो मई :
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 मई
पहली मेधा सूची : 27 मई
पहली मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 5 जून
कॉलेजों की ओर से नामांकन का वैलिडेशन : 7 जून
दूसरी मेधा सूची : 8 जून
दूसरी मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि: 15 जून
दूसरी मेधा सूची से नामांकित छात्रों का वैलिडेशन : 19 जून
तीसरी मेधा सूची : 20 जून
तीसरी मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि: 27 जून
तीसरी मेधा सूची से नामांकित छात्रों का वैलीडेशन : 28 जून
चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR
आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?
ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…
केके पाठक का तल्ख तेवर बरकरार, गवर्नर को दिखाया ठेंगा, नहीं पहुंचे राजभवन