बिग ब्रेकिंग

20 फरवरी को खूंटी नगर भवन सभागार में 49 ढुकुओं की शादी कराएगी निमित संस्था

खूंटी (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। कल 20 फरवरी को खूंटी जिला नगर भवन सभागार में एक वैवाहिक समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें वैसे 49 जोडो की शादी कराई जाएगी, जो पहले से ही साथ में रह रहे हैं।

इस तरह साथ में रहने वाली लड़कियों को ढुकु कहा जाता है। इन्हें किसी भी प्रकार का सामाजिक अधिकार नहीं मिलता है। निमित्त संस्था हर साल ऐसे जोडो की शादियों उनके रीति रिवाज के अनुसार करती है।

खूंटी नगर भवन सभागार में जिन ढुकुओं की शादी होगी, उनके विवरण निम्न हैं….On February 20 the organization will get 49 Dhukus married in the Khunti Nagar Bhavan Auditorium 3

On February 20 the organization will get 49 Dhukus married in the Khunti Nagar Bhavan Auditorium 1

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button