23.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    ऑनलाईन पोर्टल ‘इंडिया मार्ट’ का यूं शिकार हुए ओम साईं फोटोस्टेट के ऑनर

    *शॉपिंग में एक लाख साढ़े तिरसठ रू की ठगी , पुलिस ने नहीं ली FIR, सिटी एसपी से कार्रवाई की गुहार*

    पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं या कोई पोर्टल मध्यस्थता कर रहा है तो जरा आप संभल जाएं, नहीं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है।

    सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित ‘ओम साईं फोटोस्टेट’ के ऑनर मुकेश कुमार 1.63500 लाख रुपए की ठगी के शिकार हुए हैं। मुकेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी नगर अधीक्षक (पूर्वी) को दी है और उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

    इसके पूर्व मुकेश कुमार ने सुल्तानगंज थाना में लिखित शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई करने की बात तो दूर अभी तक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की गई है।

    मुकेश कुमार को Canon फोटोस्टेट मशीन के लिए कुछ पार्ट्स की जरूरत थी। उन्होंने बीते 15-16 जनवरी को ऑनलाइन पोर्टल ‘इंडिया मार्ट’ पर सर्च किया।

    बता दें कि इंडिया मार्ट क्रेता और बिक्रेता को आपस में मिलाने का काम करता है।

    इस सर्च के आलोक में 16 फरवरी को दिल्ली के दरियागंज स्थित अंसारी मार्केट दिल्ली कॉपियर, शॉप नम्बर- 13 के स्टॉफ एआर जोशी ने अपने मोबाइल नं 6261067293 से मुकेश के मोबाइल नं 7004301845 पर संपर्क किया। वाट्सअप के जरिए CANON IR 7105 के पार्ट्स की जानकारी दी।

    वाट्सअप पर 163500 का बिल भेजा तथा दो बैंक अकाउंट नं 31875171968 IFSC code- SBIN0004197 तथा 045663300000545, IFSC Code – YESB0000456  भेजे।

    जोशी के कहने पर मुकेश ने ओम साईं फोटोस्टेट दुकान से इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने आईसीआईसीआई बैंक एकाउंट से 1,63,500 रुपए ट्रांसफर कर दिये। पार्ट्स भेजने में देरी होने पर जोशी ने बार-बार बहाना किया और जल्द ही भेज देने की बात कही।

    और अब 26 फरवरी से एआर जोशी का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है।

    इंडिया मार्ट के जारी नं पर जब पूछताछ की, तो वहां से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

    मुकेश का कहना है कि अब उन्हें पूरा विश्वास हो चला है कि उपर्युक्त व्यक्ति ने मुझे विश्वास में लेकर मेरे  कुल 1,63,500 /- (एक लाख तिरेसठ हजार पांच सौ रुपये) की ठगी कर ली है।

    मुकेश ने सिटी एसपी (पूर्वी) से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

    उधर पटना सिटी एसपी ने एक्सपर्ट मीडिया न्यूज को बताया कि यह एक गंभीर साइबर अपराध है। पूरे मामले की जाँच की जा रही है। अगर ठगी हुई है तो संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!