देशबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीति

नवादाः उपद्रवियों ने विधायक पर हमला के बाद जिला भाजपा कार्यालय को फूंका

नवादा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नवादा में जिला भाजपा कार्यालय को उपद्रिवयों ने आज गुरुवार की दोपहर आग के हवाले कर दिया। टायर आदि जलाकर कार्यालय के अंदर फेंकने से आग लगी। घटना में फर्नीचर समेत अन्य सामान जल गए। कार्यालय को काफी नुकसान हु आ है।

Nawada After the miscreants attacked the MLA the district BJP office was set on fire 1सुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में छात्रों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रजातंत्र चौक को सुबह में जाम किया गया। फिर नवादा रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया गया। मालगोदाम रेलवे क्रासिंग के समीप जाम लगाया गया। काफी जद्दोजहद के बाद स्थिति सामान्य हो सकी थी।

इस बीच उपद्रवियों ने अतौआ रोड में स्थित भाजपा के कार्यालय को फूंक दिया। करीब 12 बजे आग लगाई गई। एक बजे तक आग बुझाने का प्रसास भी शुरू नहीं हो सका था। घटना के वक्त कार्यालय में कोई नहीं थे। मीडियाकर्मियों के पहुंचने के बाद उपद्रवी वहां से भागे। करीब 300 की संख्या में रहे उपद्रवियों ने घटना को अंजाम दिया।

जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के अनुसार उपस्कर, कागजात आदि जलाए गए हैं। तोड़फोड़ के बाद आग लगाई गई। लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आंदोलन का यह तरीका जायज नहीं है। शहर से पांच किलोमीटर दूर आकर कार्यालय को टारगेट किया जाना सोची-समझी साजिश है। वरीय नेताओं को शिकायत की जाएगी। आदेश के अनुरूप आगे का कदम उठाया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना हैं कि कार्यालय के प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर उपद्रवी अंदर घुसे। इसके बाद कार्यालय में रहा कुर्सी आदि को निकालकर उसमें आग लगा दिया। संवाद प्रेषण तक आग बुझाने का काम शुरू नहीं हो सका था। अंदर आग व धुआं इस कदर फैला है कि कोई प्रवेश करने की हिम्मत नहीं कर रहा है।

इसके पूर्व वारिसलीगंज से नवादा आने के क्रम में भाजपा विधायक अरूणा देवी के वाहन पर उपद्रवियों द्वारा रेलवे क्रासिंग के पास हमला किया गया था। जिसमें विधायक समेत पांच लोग घायल हो गए थे।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button