देशबिग ब्रेकिंगबिहार

नालंदाः रजौली-बख्तियारपुर फोर लेन में अंडरपास को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प

Nalanda Violent clash between villagers over underpass in Rajauli Bakhtiyarpur four lane dozens including 4 policemen injured 1बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा जिला के भागन बिगहा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचासा गांव में अंडरपास निर्माण कार्य को रोकने के विवाद को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट और रोड़ेबाजी में तब्दील हो गई। स्थानीय पुलिस के अनुसार इस रोड़ेबाजी में चार पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि बंद पड़े कार्य को करवाने आए पुलिसकर्मियों के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद ग्रामीण काफी उग्र हो गए। फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

दरअसल, रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य काफी तेजी से हो रहा है। ग्रामीणों के द्वारा पचासा गांव के मोड़ के समीप अंडरपास की मांग की गई थी। किसी कारण बस 6 महीना पूर्व इस अंडरपास के काम को रोक दिया गया था। उस कार्य निर्माण कार्य फिर से शुरू किया गया था। जिसके बाद आज यह विवाद उत्पन्न हो गया। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है। ऐतियातन प्रशासन इलाके में कैंप कर रही है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MIOX18GbAAk[/embedyt]

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button