अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      नालंदाः बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जमकर बरसे पप्पु यादव, बोले- अपराधियों के सहयोगी बने हैं अफसर

      बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आज नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर में मीडिया के सामने जाप प्रमुख पप्पू यादव नीतीश सरकार पर जम कर बरसे। इसके पूर्व उस मृत छात्रा के परिजन से मुलाकात की, बदमाशों ने जिसकी सरेराह हत्या कर उसके शव को फेंक दिया था।

      पप्पु यादव ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में पिछले 10 दिनों में 10 ताबड़तोड़ हत्या की वारदात को अंजाम देकर यहाँ सुशासन की सरकार होने पर सवाल खड़ा कर दिया है।

      उन्होंने दो टूक कहा कि बिहार में अधिकारी अपराधियों को सहयोग कर रहे हैं और लगातार अपराधी घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं।

      कोरोना जांच घोटाला मामले में भी उन्होंने कहा कि छोटे मछलियों पर कार्रवाई कर बड़े मछलियों को बचाने के काम हो रही है।  इस मामले में स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। वह भी इस मामले में दोषी हैं और उनके ही संरक्षण में घोटाला हुई है।

      उन्होंने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से बेटियां लगातार असुरक्षित महसूस कर रही है। वह आने वाला समय काफी खतरनाक साबित होगा।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!