एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। बिहार में होली के मौके पर शराब की तस्करी के रोज चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। एंबुलेंस में शराब की तस्करी आम बात थी, लेकिन अब तस्करों ने एंबुलेंस के अंदर ताबूत में शराब भरकर तस्करी करते पकड़े गए हैं। ताबूत पर बाजाप्ता फूल-मालाएं चढ़ा दीं थी, ताकि लोग उसमें डेड बॉडी समझें।
एंबुलेंस चालक की पहचान झारखंड के बोकारो निवासी सुनील कुमार सिंह के रूप में की गई। वहीं, तस्कर बगोदर निवासी मदन शर्मा और मदन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।
मामले को लेकर राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि शराब की खेप रिम्स हॉस्पिटल रांची के पास से लाया जा रहा था। जिसे मुजफ्फरपुर में आपूर्ति करना था।
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद थाना क्षेत्र के चमरडीहा मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। तभी गया की ओर से आ रही एंबुलेंस को रुकवाया गया।
जांच में एंबुलेंस के अंदर एक ताबूत मिला, जिसके ऊपर फूल, माला सेंट आदि रखा हुआ था। जैसे ही ताबूत को हटाया गया तो उसके अंदर से 5 बैग मिले। इन 5 बैग से कुल 146 ब्रांडेड बोतल जब्त किया गया।
इस संबंध में राजगीर थाना में कांड दर्ज करते हुए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के तहत दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
- यहाँ फूल और अन्य प्राकृतिक चीजों से हर्बल गुलाल बनाती हैं पलाश समूह की महिलाएं
- IRCTC घोटालाः राबड़ी देवी आवास पहुंची CBI, जमीन के बदले नौकरी मामले में कर रही पूछताछ
- दलाल विशाल चौधरी के ऑफिस में कार्य करते वीडियो वायरल के बाद हटाए गए सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का
- प्रधान सचिव को पद से हटाकर गिरफ्तार करवाएं सीएम, हुआ सनसनीखेज वीडियो वायरल
- विधायक प्रतिनिधि हत्याकांड को लेकर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने हेमंत सरकार को लताड़ा