Home देश मोदी और नीतिश दोनों पर जमके बरसे रघुवंश

मोदी और नीतिश दोनों पर जमके बरसे रघुवंश

0

पटना। नोटबंदी के सवाल पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रघुवंश प्रसाद सिंह सीएम और पीएम दोनों पर जमकर बरसे। उन्होंने  ममता बनर्जी के धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को नोटबंदी का समर्थन नहीं करना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार का पीएम मोदी को समर्थन देने से महागंठबंधन कमजोर हुआ है। डा. सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता की समस्या पर ध्यान देना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मोदी को समर्थन देने से कमिटी में जगह मिल सकती है। उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि बैंकों की लाइन में कालाधन वाले एक भी नहीं आये। पीएम ने सिर्फ गरीबों और किसानों को ही लाइन में खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह फैसला कालाधन पर हमला नहीं है बल्कि आम आदमी पर हमला है। प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी बताएं कि 2000 का नोट क्यों लाया गया, जब 500, 1000 के नोटों से कालाधन बढ़ा तो 2000 के नोट से कालाधन नही बढ़ेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version