झारखंडदेशबिग ब्रेकिंग

Major accident in Jharkhand: हाईटेंशन पोल से टकराई वैन, 5 कावंरियों की मौत, 5 गंभीर

रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड के लातेहार में एक बड़ा हादसा (Major accident in Jharkhand) हुआ है। वहां करंट की चपेट में आने से 5 कांवरियों की मौत हो गई है वहीं, 5 कांवरिया गंभीर रुप से जख्मी बताए जा रहे हैं। जिसमें 2 कांवरिया को रांची रिम्स रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि कांवरियों से भरे एक पिकअप वैन देवघर से लौट रहा था कि रांची-चतरा एनएच-22 पर बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत टमटम टोला के पास आज अहले सुबह साढ़े 3 बजे वह हाईटेंशन बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद पोल गिर गया और हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हादसा हुआ।

इस हादसे में पांच कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पांच घायल कांवरियां गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 2 बच्ची, 2 महिलाएं और वैन का चालक शामिल है।

इस हादसे में मरने वालों की पहचान रंगीला कुमारी (12) पिता सचेन्द्र यादव, अंजली कुमारी (15) पिता राजकुमार यादव, सविता देवी (30) पति सुरेंद्र यादव, शांति देवी (62) पति स्व. बौधा यादव (सभी हेमपुर, मकईयाटांड, बालूमाथ), सवारी गाड़ी के चालक दिलीप उरांव (24) पिता विष्णुदेव उरांव (चितरपुर, बालूमाथ) के रुप में की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भयानक हादसा का शिकार हुआ तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा काफिला बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker