23.1 C
New Delhi
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    लॉकडाउनः नालंदा में भीड़ ने यूं कराई युवक-युवती की पकड़ुआ शादी

    एक्सपर्ट मीडिया न्यूज।  एक ओर पूरे देश मे वैश्विक कोरोना महामारी के कारण लोग घरों में लॉकडाउन हो गये है। वहीं नालन्दा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने बीती देर रात एक अंतरजातीय प्रेमी युगल को एक घर से पकड़ शादी करा दी।

    lockdown marrige1ग्रामीणों की इस हरकत की भनक पुलिस-प्रशासन को नहीं लगी। जबकि जिले में जारी लॉकडाउन के मद्देनजर इस पकड़ुआ शादी में बड़ी भीड़ की उपस्थिति देखने को साफ मिली।

    बताया जाता है कि दोनों युवक-युवती एक गांव के रहने वाले हैं और पड़ोसी भी बताये जा रहे हैं।

    इधर युवती का परिजन व ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ जबरन शादी करा दिया। हालांकि पहले दोनों की अंतरजातीय होने के कारण पेशोपेश में आ गये।

    लेकिन युवती के साथ खिलबाड़ करने वाले युवक कहीं भाग नहीं जाय और पलटी न मार ले, ग्रामीणों ने दोनों की जबरन शादी करा दी।

    बहरहाल, इस तरह की पकड़ुआ शादी पुलिस-प्रशासन के लॉकडाउन कर्मवीरों पर कड़े सबाल उठाते हैं। आखिर वे इतने लापरवाह कैसे हैं कि उन्हें इस तरह की शादी कोई सूचना नहीं मिल सकी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!