अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      बाबा नगरी ‘देवघर एयरपोर्ट’ के उद्घाटन से पहले जानें इसकी खासियत

      ** 653.75 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट की कई खासियत हैं.....**

      देवघर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। इसको लेकर सभी तैयारियां भी पूरी हो गयी हैं। 653.75 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट की कई खासियत हैं।

      देवघर एयरपोर्ट पांच साल में बनकर तैयार हुआ है। देवघर से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। कुल 401.34 करोड़ की लागत से देवघर एयरपोर्ट बनाया गया है।

      एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 4000 वर्गमीटर में हुआ है। इस टर्मिनल में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। टर्मिनल बिल्डिंग को इको फ्रेंडली बनाया गया है।

      इस टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का रूप दिया गया है। एयरपोर्ट के रनवे से यात्रियों को बाबा मंदिर के पंचशूल का दर्शन होगा। इस एयरपोर्ट की लंबाई 2500 मीटर है।

      इस एयरपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयर बस 320 सीरीज और बोइंग विमान परिचालन की क्षमता है। एयरपोर्ट का रनवे 45 मीटर चौड़ा है।

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!