Home देश कहीं नहीं जा रहे केके पाठक, सीएम नीतीश कुमार के संज्ञान पर...

कहीं नहीं जा रहे केके पाठक, सीएम नीतीश कुमार के संज्ञान पर वापस जल्द लौटेंगे

0

नहीं जा रहे केके पाठक सीएम के संज्ञान पर वापस जल्द लौटेंगे 2पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक जल्द ही काम पर लौटेंगे। उनके स्थान पर किसी अन्य को प्रतिनियुक्त किए जाने की खबर अफवाह है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि  केके पाठक मान गए हैं और वे अपनी छुट्टी का आवेदन कभी भी वापस ले सकते हैं तथा दो दिनों के भीतर फिर से शिक्षा विभाग का जिम्मा संभाल सकते हैं।

खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया था। उन्होंने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को समझाने का जिम्मा दिया था। केके पाठक से लंबी बातचीत हुई और वे अंततः काम पर जल्द से जल्द लौटने को राजी हो गए हैं। उनके जल्द ज्वाइन करने की सूचना से शिक्षा विभाग पुनः सक्रीय हो गया है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KahXEq1mf-0[/embedyt]

केके पाठक की बढ़ती छुट्टी बना नीतीश सरकार का नया सरदर्द

खरसावां का भव्य मां आकर्षणी मंदिर दर्शन, जहाँ होती है पत्थर के टुकड़ों की पूजा

जानें आखिर कौन हैं गुगल सर्च में अचानक टॉप ट्रेंड हुई कल्पना सोरेन

झारखंड की राजनीति में भूचाल, अब यहाँ बनेगी ‘राबड़ी सरकार’ !

झामुमो विधायक का इस्तीफा, हेमंत की जगह कल्पना को सीएम बनाने की चर्चा

error: Content is protected !!
Exit mobile version