जरा देखिएदेशबिग ब्रेकिंगबिहारशिक्षा

Khan Sir’s GS Research Center closed: खान सर को ढूंढने में पटना प्रशासन के छूटे पसीने

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। Khan Sir’s GS Research Center closed: देश की राजधानी नई दिल्ली के राजेन्द्र नगर अवस्थित कोचिंग संस्थान में हुई घटना के बाद पटना प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। लिहाजा पटना एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर दल-बल के साथ कई कोचिंग की मानक जांच करते हुए खान सर के जीएस रिसर्च सेंटर पहुंचे, जहां खान सर को ढूंढने में उनके पसीने छूट गए।

दरअसल, खान सर के कर्मचारियों ने एसडीएम को क्लास रूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर नीचे करवाया, लेकिन क्लास रूम नहीं दिखाया। वहीं, एसडीएम  खान सर को ढूंढने लगे तो उनके कर्मचारी फिर एसडीएम को घुमाने लगे, लेकिन 10 मिनट बाद एसडीएम ने खान सर को ढूंढ लिया।

एसडीएम  और उनकी टीम के साथ मीडियाकर्मियों को देख खान सर असहज होने लगे और मीडिया कर्मियों को अपने कमरे से बाहर कर दिया। मीडिया के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद एसडीएम भी बाहर आ गए और मीडियाकर्मियों को बताया कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है और कल सभी दस्तावेज दिखाने एसडीएम दफ्तर पहुंचने की बात कही है।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने कहा कि हमने आज 30 कोचिंग सेंटर की जांच की है, जिसमें पाया गया कि बहुत कम जगह में अधिक छात्र पढ़ रहे हैं। कई कोचिंग सेंटर्स का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। कई संस्थानो में फायर सिस्टम नहीं है। फिलहाल खान सर के जीएस रिसर्च सेंटर में ताल लटक गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once