चंडी,नालंदा (संवाददाता)। बीआरसी परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छत से एक छात्रा आंगन में गिर गई, जिससे उसका पैर टूट गया। घटना के समय स्कूल में वार्डन मौजूद नहीं थी। डीएम ने वार्डन निर्मला कुमारी का वेतन पर रोक लगा दी है।
बताते हैं कि इस घटना को लेकर जब हंगामा मचा तो खुलासा हुआ कि विद्यालय की वार्डन बिना सूचना दिए फरार थी। घायल छात्रा की मां रेणु देवी का आरोप है कि वार्डन निर्मला कुमारी लड़कियों को डरा धमका कर रखती हैं। यहां सुविधाओं और देख रेख का घोर अभाव है।
इस मामले की सबसे दयनीय पहलु यह है कि निगरानी और संचालन के लिये जिम्मेवार बीईओ को भी मालूम नहीं की वार्डन ड्यूटी पर है या नहीं। बीईओ बिन्दु कुमारी का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि वार्डन छुट्टी पर है या नहीं। वार्डन कभी भी सूचना देकर नहीं जाती है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा के डीएम डॉ. त्यागराजन ने चंडी के सीओ राजीव रंजन को विद्यालय जाकर मामले की पड़ताल करने के आदेश दिये। जिनके निरीक्षण के दौरान वार्डन विद्यालय में नहीं थी।
सीओ की रिपोर्ट के बाद डीएम ने तत्काल प्रभाव से वार्डन का वेतन रोकते हुये कारण पृछा नोटिश जारी किया है। अब देखना है कि आगे क्या होता है।
Related articles across the web
Muddy Nordstrom jeans going for $425 PAUL RYAN: The deal to avoid a government shutdown will not include payments needed to avoid Obamacare collapse DJI and Hasselblad combine for 100-MP aerial photography monster Political row over cross removal deflects focus from rampant land grab in Kerala’s Idukki district Jesse Williams Divorcing Wife After Paris Hookup With Minka Kelly? Pep Guardiola: Qualification for the Champions League will depend on our games at home Officials: I-85 repairs in Atlanta to cost up to $16.6M Struggling Empire hires Hydro One finance chief in ongoing effort to revive Sobeys grocery business Trump tax plan reportedly would cut small business rate to 15 percent Don’t Expect What These Two Borders Ranchers Are Saying to Nancy Pelosi to be Reported by Liberal Media (VIDEO)