देशबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीति

जदयू ने अजय आलोक समेत 4 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, जानें क्यों हुई बड़ी कार्रवाई?

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने आज चार नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। इस लिस्ट में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक का नाम भी शामिल है।

टीवी चैनलों पर होने वाले डिबेट के वे चर्चित चेहरे थे। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में उनकी छुट्टी की गई है। अजय ने पार्टी को धन्यवाद कहा और कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी के अनुशासन का पालन किया।

जेडीयू में अजय आलोक को केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का करीबी समझा जाता था। इससे पहले भी अजय आलोक को एक बार पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाया गया था।

तब उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ बयान दे दिया था। उन दिनों प्रशांत और नीतीश के रिश्ते अच्छे हुआ करते थे।

JDU expelled 4 leaders including Ajay Alok from the party know why the big action was takenक्यों हटाए गए अजय आलोक? पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी में रह कर भी अजय आलोक सार्वजनिक फ़ोरम और डिबेट में बीजेपी की तरफ़दारी किया करते थे। कुछ मौक़ों पर उन्होंने पार्टी लाइन से अलग भी बयान दिया था।

अजय आलोक खुद डॉक्टर हैं और उनके पिता डॉक्टर गोपाल सिन्हा भी बिहार के जाने माने डॉक्टर हैं। वे बीएसपी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

इन तीन नेताओं को भी ने किया बाहरः अजय आलोक के अलावा जेडीयू के तीन और नेताओं को भी आज पार्टी से बाहर कर दिया गया है। इसमें प्रदेश महासचिव विपिन कुमार, प्रदेश महासचिव अनिल यादव और समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे जितेन्द्र नीरज का नाम भी शामिल है। ये सभी नेता आरसीपी गुट के बताए जाते हैं।

मोदी सरकार में मंत्री आरसीपी सिंह  और नीतीश कुमार के रिश्ते ख़राब हो गए हैं। इसीलिए नीतीश ने इस बार उन्हें राज्य सभा चुनाव का टिकट भी नहीं दिया।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button