Home आधी आबादी दरभंगा की ज्योति के साहस को इवांका ट्रंप ने सराहा, NCA ट्रेनिंग...

दरभंगा की ज्योति के साहस को इवांका ट्रंप ने सराहा, NCA ट्रेनिंग तैयार

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ने बिहार की 15 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी की हिम्मत को सराहा है।

darbhanga jyoti bbc jyoti 5 1ज्योति ने लॉकडाउन में हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 किलोमीटर का सफर तय किया था।

मामला सामने आने के बाद साइकलिंग फेडरेशन ने भी उसे ट्रायल के लिए बुलावा भेजा है।

इवांका ने इंडियन न्यूज़ वेबसाइट पर ज्योति के बारे में खबर पढ़ी तो वे इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाई।

उन्होंने उसकी हिम्मत व धैर्य की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया। इवांका ने लिखा, 15 साल की ज्योति कुमारी सात दिन में 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करके अपनी साइकिल के पीछे अपने घायल पिता को बैठाकर अपने गांव में घर ले गई।

धैर्य और प्रेम का यह खूबसूरत साहसिक कार्य भारतीय लोगों और साइकलिंग फेडरेशन की कल्पनाओं पर छा गया है!

साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने ज्योति को अगले महीने ट्रायल के लिए आमंत्रित किया है। अगर ज्योति ट्रायल पास कर लेती हैं, तो उन्हें दिल्ली में नेशनल साइक्लिंग अकादमी में ट्रेनिंग मिलेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version