रामगढ़ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखंड के हजारीबाग एसीबी की टीम ने रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मेंजारी बिरुवा को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। वह कुजू के दिगवार के तरुण गिरि नामक एक व्यक्ति से केस को रफा-दफा करने के नाम पर 10,000 हजार रुपये घूस ले रहीं थीं।
कुजू ओपी क्षेत्र के दिगवार गांव के तपन गिरि नामक व्यक्ति ने एसीबी हजारीबाग की टीम को इस बात की सूचना दी थी। एसीबी की टीम ने पहले मामले की जांच की और गुरुवार को जाल बिछा कर महिला थाना प्रभारी जब अपने कार्यालय में विभिन्न फरियादियों से बात की थी। उसी समय तपन गिरि से पैसा लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
एसीबी टीम ने महिला थाना प्रभारी मेंजारी बिरवा को गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गई है और उनसे पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी के पकड़े जाने के बाद पूरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया। हजारीबाग एसीबी टीम का नेतृत्व डीएसपी कर रहे थे।
महिला थाना प्रभारी मेंजारी बीरूवा कुज्जू ओपी क्षेत्र के दिग्वार निवासी तरुण गिरि के मामले में 10,000 रुपए घूस की मांग कर रही थी। तरुण गिरि पर एक रांची रोड की महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण समेत अन्य मामले में महिला थाना में मामला दर्ज कराया था।
इसी मामले में तरूण गिरि के गिरफ्तारी के लिए रामगढ़ न्यायालय से गिरफ्तारी संबंधित इश्तेहार 27 दिसंबर को उसके घर पर पुलिस ने चिपकाया था। गिरफ्तारी से बचाने के लिए थाना प्रभारी तरुण गिरि के परिजनों से 10,000 रुपये की डिमांड की थी।
गुरुवार को जब तरुण गिरि के भाई तपन गिरि 10,000 रुपये थाना प्रभारी को बतौर घूस दिया। उसी समय एसीबी की टीम ने थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
- राँची के देव कुमार की ‘मैं हूँ झारखंड’ को दिनेश कुमार दिनमणि ने दी यूं शुभकामना
- बिहार: 45 आईपीएस अफसरों का तबादला, पटना के एसएसपी बनें रहेंगे मानवजीत सिंह ढिल्लो
- माँझी को नए साल के मौके पर है शराब की तलब, नीतीश से कर डाली गजब माँग
- राजीव रंजन को महँगा पड़ा शराबबंदी पर सरकार से सुर मिलाना, भाजपा से 6 साल के लिए निलंबित
- बिहार भाजपा को बड़ा झटका, पार्टी के उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी ने दिया इस्तीफा