जरा देखिएसोशल मीडिया

सीएम हेमंत के खिलाफ सोशल मीडिया पर बेरोजगारों का बढ़ता डिसलाइक मुहिम

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। इन दिनों झारखंड प्रदेश में पदस्थ झामुमो नीत महागठबंधन की हेमंत सरकार के प्रति नई नियुक्ति, लंबित भर्ती, अनुबंधकर्मी वेतनमान, आयु-सीमा में छूट आदि मांगों को लेकर सोशल मीडिया में बेरोजगारों की भारी नाराजगी देखी जा रही है।

Increasing dislike campaign of unemployed on social media against CM Hemant 4इसके लिए झारखंड यूथ एसोसिएशन की बनैर तले युवाओं ने बाजाप्ता अभियान भी छेड़ रखा है। जिसका साफ असर सरकार की आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट Jhargovt पर प्रसारित वीडियो पर देखा जा सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवाओं ने सीएम हेमंत सोरेन के दुर्गा पूजा पंडाल भ्रमण की वीडियो को युवाओं ने 24 घंटे के भीतर भारी संख्या में डिसलाइक किया है। वहीं लाइक बटन काफी कम दबे हैं।

झारखंड यूथ एसोसिएशन का कहना है कि सरकार का नियुक्ति वर्ष-2021 की समय सीमा खत्म होने को है और एक भी नियुक्ति नहीं हो सकी है। सीएम के चुनाव पूर्व और सरकार बनाने बाद के सारे वादे तार-तार हो गए हैं।

Increasing dislike campaign of unemployed on social media against CM Hemant 1स्थित ऐसी है कि हेमंत सरकार हाईकोर्ट में लिखित जवाब देती है कि रिजल्ट दिया जाएगा। उसके बावजूद भी लंबे समय से आज तक रिजल्ट नहीं आया है। इसको लेकर छात्रों में घोर नाराजगी है।

हद तो तब हो गई, जब सरकार के नई नियुक्ति नियमावली बनाने के काफी दिन बाद भी इसका कोई सकारात्मक नतीजा देखने को नहीं मिल रहा है।

सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ डिसलाइक मुहिम में झारखंड यूथ एसोसिएशन अध्यक्ष इमाम सफी, मीडिया प्रभारी रमेश लाल, राजेश ओझा, गुलाम हुसैन, विनय आदि शामिल हैं।Increasing dislike campaign of unemployed on social media against CM Hemant 2

एंबुलेंस और बाइक की सीधी भिड़ंत में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, यहाँ 1 माह में गई 30 जानें

डैम के भव में मछली मारने के दौरान खुद की जाल में फंसे 4 युवक, मौत

देखिए कार द्वारा मूर्ति विसर्जन जुलूस को कुचलने का वायरल हुआ भयावह वीडियो

झूलते तार की करंट से ढलाई कार्य में जुटे 2 मजदूरों की मौत, अन्य जख्मी 10 मजदूरों में कई गंभीर

यूं तिरंगा बन फिजां में लहराया नालंदा खंडहर, झलक देखने उमड़ी भीड़

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button