23.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023
अन्य

    IMA का खुलासा, बिहार में कोविड-19 से अब तक 96 डॉक्टरों की हुई मौत

    आधुनिक एलोपैथी चिकित्सा प्रणाली इस कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में सबसे आगे है और 1,300 डॉक्टरों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है...”

    पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में हर तरह के जान-माल को क्षति पहुंचाई है । देश भर में मानो त्राहिमाम मचा गया है।

    IMA revealed so far 96 doctors have died due to Kovid 19 in Bihar 2जहाँ कोरोना के कारण देश भर में लाखों की संख्या में कोरोना पीड़ितों को अपनी जान गवानी पड़ी है। वहीं इन मरीजों का इलाज करने वाले और उनकी जान बचाने वाले भगवान् स्वरुप चिकित्सक भी इस महामारी से बहुत दुष्प्रभावित हुए हैं।

    भारतीय स्वास्थ्य संगठन (IMA) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अबतक पूरे देश में 594 चिकित्सकों की मृत्यु हो चुकी है । जिनमें से 96 चिकित्सकों की मृत्यु सिर्फ बिहार में हुई है।

    आईएमए ने चिकित्स्कों की मृत्यु के सम्बन्ध में राज्यवार आधार-सामग्री (डेटा ) जारी कर बताया कि किस राज्य में कितने डॉक्टरों ने कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान गवाई है।

    आईएमए के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के कारण मरने वाले चिकित्सकों में हर दूसरा डॉक्टर बिहार, उत्तरप्रदेश या दिल्ली का है।  

    Jharkhand Corona covid 19कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान गवाने वाले चिकित्सकों में इन तीन राज्यों की दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सेदारी 45 % तक है, जिसमें से सबसे ज्यादा चिकित्सकों की मृत्यु दिल्ली में हुई है।

    दिल्ली में अब तक 107 चिकित्सक अपनी जान गवा चुके हैं।  इसके बाद नंबर आता है बिहार के डॉक्टरों का जिनकी संख्या 96 है।

    आईएमए के अनुसार गत वर्ष से ही इस महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक हमारा देश 1300 चिकित्सकों की जान गवां चूका है और अभी ये सिलसिला जारी है।

    आईएमए द्वारा जारी सूची के अनुसार इस वर्ष बिहार में 96, उत्तरप्रदेश में 67 और दिल्ली में 107, राजस्थान में 43 डॉक्टरों की मौत हुई है।

    आईएमए ने कहा कि आधुनिक एलोपैथी चिकित्सा प्रणाली इस कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में सबसे आगे है और 1,300 डॉक्टरों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।

    देश की इस मुश्किल घड़ी में जिस तरह चिकित्सक अपने जान की परवाह किये बगैर दिन रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं, वो सराहनीय है। चिकित्सकों के इस बलिदान को किसी भी देशवासी के द्वारा भुलाया नहीं जा सकेगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    आपकी प्रतिक्रिया

    विशेष खबर

    error: Content is protected !!