देशराजनीति

राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को दिया कल शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करने का आदेश

मुंबई (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। महाराष्ट्र में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गुरुवार को विधानसभा का विशेष अधिवेशन बुलाकर शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करने का आदेश दिया है।

साथ ही राज्यपाल ने अधिवेशन में बहुमत साबित करने के दौरान विधायकों की गिनती करते करने का निर्देश दिया है। राज्यपाल ने यह पत्र महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजा है।

राज्यपाल ने कहा है कि विधान भवन सत्र में विधायकों के आने के बाद उपस्थित विधायकों की कुल संख्या की गणना की जाए ,जिससे पता चल सके कि विधानसभा में कितने विधायक हैं।

साथ ही राज्यपाल ने उपाध्यक्ष को ध्वनि मत न लेने और सदन को खारिज नहीं करने का निर्देश दिया है।

राज्यपाल ने उपाध्यक्ष नरहरि झिजवल को किसी भी हालत में विशेष अधिवेशन को शाम 5 बजे तक समाप्त करने का निर्देश दिया है, जिससे सदन का कामकाज किसी भी कारण से स्थगित नहीं किया जा सकता है।

इसके साथ ही राज्यपाल ने इस विशेष अधिवेशन का सीधा प्रसारण भी करने का भी आदेश दिया है ।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस समेत भाजपा नेताओं ने मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग की थी।

फडणवीस ने राज्यपाल को बताया था कि महाविकास आघाड़ी सरकार शिवसेना के कुछ विधायकों के बाहर होने से अल्पमत में है, इसलिए फ्लोर टेस्ट जरूरी हो गया है।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button