अन्य
    Monday, November 11, 2024
    अन्य

      छठ का प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटा, दर्जनों जख्मी, 10 गंभीर, 7 पुलिसकर्मी भी झुलसे

      Gas cylinder exploded while making Chhath Prasad dozens injured 10 serious 7 policemen also scorched 1औरंगाबाद (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बीती  शुक्रवार की रात औरंगाबाद शहर के तेली मोहल्ला में छठ पूजा के लिए प्रसाद बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से दो मंजिला इमारत में आग लग गई। जिससे 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। आग पर काबू पाने पहुंचे सात पुलिसकर्मी भी झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

      जानकारी के अनुसार पुरानी जीटी रोड स्थित मर्फी रेडियो वाली गली में अनिल गोस्वामी नामक शख्स के घर में छठ पूजा का आयोजन हो रहा था। उनके घर में महिलाएं छठ पर्व के लिए प्रसाद बना रही थीं। प्रसाद बनाने के दौरान गैस की पाइप लीकेज होने से रिसाव होने लगा।Gas cylinder exploded while making Chhath Prasad dozens injured 10 serious 7 policemen also scorched 3

      धीरे-धीरे गैस का रिसाव सिलेंडर तक पहुंच गया, जिससे ब्लास्ट हो गया। इस दौरान 30 से ज्यादा महिला-पुरुष आग की चपेट में आने से झुलस गए।

      इस दौरान आग पर काबू पाने पहुंचे पुलिसकर्मी भी उसकी चपेट में आ गए। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

      घायलों पुकिसकर्मी में महिला सिपाही प्रीति कुमारी, डीएपी अखिलेश कुमार, जगलाल प्रसाद, सैफ जवान मुकुंद राव, जगलाल प्रसाद, ड्राइवर मो० मोज्ज्म एवं साहगंज मुहल्ले के नगर परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल ओड़िया, राजीव कुमार, मो शाब्दिर, मो असलम, सुदर्शन, अरियन गोस्वामी, मो छोटू आलम, अनिल कुमार, शाहनवाज सहित तीन दर्जन लोग घायल हो गए। 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!