आस-पड़ोसबिग ब्रेकिंग

कृषक यंत्र लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर यूं खाई में पलटी, चालक गंभीर

दनियावां (आशीष रंजन)। पटना जिले के दनियावां थाना क्षेत्र के होरीलबीघा गांव के पास आज अहले सुबह बिहटा-सरमेरा उच्च मार्ग संख्या-431 पर कृषक यंत्र से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पानी से भरे गहरी खाई में जा पलटी, जिसमें ट्रक चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक ट्रक जो कृषक यंत्र लादकर बिहार शरीफ से दनियावां पटना कि ओर जा रहा था कि इसी बीच दनियावां से कुछ दूर होरीलबिगहा गांव के समीप तेज रफ्तार होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण ट्रक खाई में जा पलट गई। जिसमें ट्रक ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया।

इसके बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी में फंसे ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए दनियावां के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेज दिया। हादसा की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच कर रही है।

सीएम के दबाव में पूर्व आईपीएस का बयान दर्ज नहीं कर रही एसआईटी, मामला गायघाट महिला रिमांड होम का

डीएसपी ने वृंदावन घुमाने के बहाने धर्मशाला में महिला कांस्टेबल संग किया गैंगरेप

खनन मंत्री का संसद में खुलासा, बिहार के सोनो में मिला देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार

सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार ने वेदांता की छात्रा दीप शिखा को किया सम्मानित

बड़े घाघ निकले मंत्री के भ्रष्ट मृत्युंजय, छापामारी में पोर्न सीडी, कैश, सोने के बिस्किट समेत जानें क्या-क्या मिले

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker