एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। यदि सब कुछ ठीक रहा तो पटना से वाराणसी जाने के लिए अलग बेहतर ऑप्शनल रोड जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी और इसका निर्माण कार्य पटना गया डोभी फोरलेन रोड बनने के बाद शुरू होगा।
यही नहीं बल्कि राज्य की बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजनाओं में सम्मिलित औरंगाबाद से वाराणसी सिक्स लेन रोड का कंस्ट्रक्शन कार्य पुनः प्रारंभ होगा।
फिलहाल जीटी रोड एनएच-2 लेने सम्मिलित की गई है, जिसका नया नामाकरण एनएच-19 किया गया है। निर्माण कार्य 10 साल पहले प्रारंभ हुआ था।
उपर्युक्त सड़क परियोजना का निर्माण कार्य तकरीबन 10 साल पहले प्रारंभ हुआ था। परंतु जमीन अधिग्रहण के साथ बाकी समस्याओं के कारण अधूरा रह गया।
खबरों के मुताबिक, अगले साल अगस्त माह में औरंगाबाद से वाराणसी स्थित 4 लेन सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा और तकरीबन 192 किमी लंबी सड़क 2023 में तैयार हो जाएगी।
अभी तक औरंगाबाद से वाराणसी के लिए सड़क परियोजना में जमीन से संबंधित बड़ी समस्या आ रही थी और इसका हल वर्तमान समय में ढूंढ लिया गया है, जिसमें तकरीबन 95 फीसदी जमीन ठेकेदार को उपलब्ध करा दी गई है।