इस जगह आए दिन हो रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए लोग ऊपरी पुल बनाने की मांग कर रहे हैं…
नालंदा (आशीष कुमार)। बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित बिहटा-सरमेरा मार्ग पर हाईवा की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। मृतक चरूई पर गांव निवासी सुरेंद्र पासवान का 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है।
इस मौत से अक्रोशित लोगों ने चरूईपर गांव के समीप सड़क जाम करते हुए कई वाहनों में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया। इस जगह आए दिन हो रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए लोग ऊपरी पुल बनाने की मांग कर रहे हैं।
पिता सुरेंद्र पासवान ने बताया कि उनका बेटा घर से पैदल स्कूल जा रहा था। वह दूसरी क्लास में पढ़ाई करता था। सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार हाईवा उसे कुचलते हुए फरार हो गई। जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर नूरसराय थाना पुलिस, चण्डी थाना पुलिस हादसा स्थल पर पहुँची और आक्रोशितो को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुट गई।
नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों की मांग को वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गई है।
- पूर्वी क्षेत्र के10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में रांची नंबर वन, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने की घोषणा
- विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में एसएलआर से हुई फायरिंग में एक पुलिस जवान की मौत
- बिहारः कोलकाता से समस्तीपुर आई नाबालिग लड़की से चलती बोलेरो में गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
- बिहार में सार्वजनिक होंगे जाति गणना के सभी आंकड़े, देश में रोल मॉडल बनेगा बिहार
- मुख्यमंत्री ने राजभवन से टकराव टाला, वीसी नियुक्ति का विज्ञापन सरकार ने लिया वापस