जमशेदपुर बन रहा बिग ब्राउन सुगर हब, एक माह में 17 ड्रग पैडलर पकड़ाए

    “ब्राउन शुगर व अन्य नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बड़े पैमाने पर बिक्री करने वालों की धरपकड़ की गई है। पूजा को लेकर भी पैनी नजर रखी जा रही है ….. डॉ. एम तमिल वणन, एसएसपी, जमशेदपुर।

    एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। जमशेदपुर शहर धीरे-धीरे ब्राउन शुगर का एक बड़ा हब बनता जा रहा है। पूरे झारखंड में ब्राउन शुगर और गांजे की सबसे अधिक बिक्री इसी शहर में हो रही है। 

    उधर, पिछले दो माह में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न हिस्से में सघन छापामारी की है। यहाँ बीते जुलाई में रिकॉर्ड 17 ब्राउन शुगर पैडलर्स को दबोचकर जेल भेजा गया।

    लेकिन, इधऱ पुलिस का लगाम थोड़ा ढीला पड़ते हीं शहर में ब्राउन शुगर काला कारोबार फिर बढ़ने लगा है। यहाँ ब्राउन शुगर का सर्वाधिक आपूर्ति पश्चिम बंगाल और गांजा की उड़ीसा से हो रही है।

    खबरों के मुताबिक वर्ष 2021 में जनवरी से सितंबर तक कुल दो किलो 891.84 ग्राम गांजा पकड़ा गया। जिसकी बाजा कीमत लगभग दो करोड़ 80 लाख है।

    वहीं, 65 किलो 916.61 ग्राम गांजा भी पकड़ा गया। इसके अलावा नशीली दवा निपोजियम के 690 पीस और अंबर कलर के 4824 पीस पकड़े गए।

    इस अवैध कारोबार में महिला कारोबारी भी बड़ी तादात में शामिल हैं। बीते सितंबर तक पुलिस ने ब्राउन शुगर, गांजा और नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री में कुल 107 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 98 पुरुषों के साथ-साथ 9 महिलाएं भी पुलिस के हत्थे चढ़ी।

     

    बैंककर्मी की चाकू गोदकर दिनदहाड़े हत्या, शादीशुदा महिला संग प्रेम पड़ा महंगा

    झारखंड की प्रथम महिला मूर्तिकार, पति की मौत बाद पेशा संभाला, बच्चे बने इंजीनियर

    बिहार का रुख क्यों कर रहे हैं झारखंड के पढ़े-लिखे बेरोजगार, जानें

    सिसकती बच्चियाँ: प्रदेश में CWC नहीं, JJB और SCRPC समेत महिला आयोग भी पंगु

    Ex. IPS ने तारापुर JDU प्रत्याशी को लेकर DGP को लिखा- ‘स्पीडी ट्रायल का दें आदेश’

    error: Content is protected !!
    Exit mobile version