नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन के नेता मिलकर प्रधानमंत्री पद का फैसला लेंगे।
इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार पर माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पहले सांसद का चुनाव होगा। उसके बाद प्रधानमंत्री उम्मीदवार का फैसला सभी विपक्षी पार्टी मिलकर करेंगे।
बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित पार्टी के तीन दिवसीय शिविर के अंतिम दिन भाग लेते हुए पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान इसी तरह विपक्ष में प्रधानमंत्री के चेहरा पर सवाल उठा था। बाद में विकल्प के रूप में मनमोहन सिंह आए और 10 वर्षो तक वे प्रधानमंत्री के पद पर रहे। इसी प्रकार आगे भी विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का विकल्प आएगा।
उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों जो धर्मनिरपेक्ष ताकते हैं वे एकजुट होकर भाजपा को हराने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि देश के धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र और संविधान को बचाने के लिए भाजपा को हराना है।
उन्होंने वामपंथी एकता को मजबूत करने की बात कही। पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष पार्टी से तालमेल कर वोटो के बंटवारे में भाजपा को फायदा ना हो इसका ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थिति एवं चुनौतियां देश, पार्टी एवं लोगों के सामने है उनका हल करने के लिए क्या ज़रूरतें हैं इस पर चर्चाएं की गई।
- आयुष्मान योजना की धीमी रफ्तार पर भाजपा प्रवक्ता ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
- नालंदाः जदयू नेता ने स्कूल के रसोईया संग ओपेन सेक्स करते बनवाया पोर्न वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
- मलमास मेला सैरात भूमि पर नवनिर्मित अवैध बाउंड्री हटाने में राजगीर प्रशासन की पैंट हो रहा गीला
- 2 चर्चित IPS समेत बिहार पुलिस सेवा के 33 अफसरों का तबादला, देखें पूरी सूची
- मुकेश सहनी की सभा में भिड़े महिला-पुरुष समर्थक, नीतीश को सराहा, मोदी पर बोला हमला