लखीसराय (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में सरकारी बंदी के बीच अवैध शराब का चोखा धंधा जारी है। यहाँ पुलिस और शराब माफियाओं के बीच चूहा-बिल्ली का खेल चल रहा है और सरकार तमाशा देख रही है।
खबर है कि लखीसराय जिला में बड़हिया थाना पुलिस ने लोहिया चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप में सब्जी के नीचे छुपाकर ले जा रहे 36 कार्टून विदेशी शराब, 960 पीस देशी फ्रुटी पैक जब्त किया है। साथ ही दो शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि शराब की खेप बंगाल से दरभंगा ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान दरभंगा निवासी मो. इश्तरवार और आसनसोल बंगाल निवासी कन्हैया पासवान के रूप में की गई है।
एसपी पंकज कुमार के अनुसार शराब धंधेबाज के खिलाफ बड़हिया थाना पुलिस की यह एक बड़ी कार्रवाई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनो धंधेबाज से पूछताछ कर अन्य शराब तस्करों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है।
- नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार की इस बहादुरी के चर्चे हर जबान पर !
- नालंदाः हथकड़ी लगाए नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे BPSC पास टीचर को देख सब भौंचक
- सरायकेला एवं उसके आसपास बेरोकटोक जारी है अवैध लॉटरी (जुआ) का चोखा धंधा
- ईवीएम से चुनाव हारने वाले देश के दूसरे और बिहार के पहले कांग्रेस उम्मीदवार थे अनिल कुमार
- नालंदा में बड़ी वारदात, महाबोधि कॉलेज के प्राचार्य की माँ की गला रेतकर हत्या