नालंदा पुलिस ने जारी वीडियो ट्वीट में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही इस मामले में संलिप्त अन्य सभी लोगों को दबोच लिया जाएगा।
डीएसपी ने यह भी बताया है कि प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला है कि इन दो गुटों के बीच पूर्व से ही आपसी रंजीश रहा है। इस संबंध में पहले लहेरी थाना एक प्रथमिकी दर्ज की गई है। वह घटना वर्ष 2020 की है, तभी से दोनों के बीच आपसी रंजिश चली आ रही है। कल की घटना उसी से जुड़ी घटने की प्रतीत होती है।
डीएसपी ने कहा है कि पुलिस फिलहाल अन्य बिन्दुओं पर भी गंभीरता से जांच कर रही है। इसमें अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है। सिलाव थानाध्यक्ष अभी पटना अस्पताल (जहां जख्मी का ईलाज हो रहा) में कैंप कर रहे हैं। लिखित सूचना मिलते ही तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- जदयू नेता ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को मारी गोली
- वन नेशन-वन इलेक्शन कमिटी से आधी आबादी गायब, पूर्व आईपीएस का कार्टून से तंज
- पीएलएफआई के उग्रवादियों ने लेवी को लेकर रेलखंड कार्य में जुटी पोकलेन को फूंका
- बिहार में सरकारी स्कूलों के छुट्टी मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर, जल्द होगा फैसला
- रांची के ओरमाँझी में ट्रिपल मर्डर: पति समेत दोनों पत्नियों की हत्या, भारी संख्या में पुलिस तैनात