अन्य
    Thursday, March 13, 2025
    34 C
    Patna
    अन्य

      शराबी ने पत्नी और दो बच्चों को टांगी से काटकर मार डाला

      चाईबासा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आज चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र इलाका अचानक ट्रिपल मर्डर से उस समय दहल उठा, जब एक शराबी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी।

      बताया जाता है कि चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लादुराबासा गांव में गुरूचरण पाड़िया नामक शराबी ने नशे में मामूली कहासुनी को लेकर अपनी पत्नी और दो बच्चों की धारदार टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। जिनकी पहचान गुरुचरण पाड़िया की 20 वर्षीय पत्नी जानो बुड़ीउली, उसकी पांच साल की बेटी रेणुका पाड़ेया और एक साल की बेटी सुमी पाड़ेया के रुप में की गई है।

      इस सनसनीखेज वारदात की की सूचना मिलते ही चाईबासा मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मौके से पुलिस ने हत्यारोपी गुरुचरण पाड़िया को भी गिरफ्तार कर लिया है।

      चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR

      आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?

      ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…

      केके पाठक का तल्ख तेवर बरकरार, गवर्नर को दिखाया ठेंगा, नहीं पहुंचे राजभवन

      मनोहर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर गोड्डा सासंद को दी गिरफ्तार करने की चेतावनी

      Related Articles

      error: Content is protected !!