राजनीति

श्रीलंका में बिगड़े हालात, आपातकाल की घोषणा, देश से भागे राष्ट्रपति

कोलंबो  (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के बुधवार सुबह देश से भाग जाने के बाद जनता के धैर्य का बांध टूट गया। गुस्साए लोग प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के सरकारी आवास की तरफ बढ़ रहे हैं।

देश में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगाने और पूरे द्वीप में आपातकालीन लागू करने का आदेश दिया है। यह जानकारी श्रीलंका के समाचार पत्र डेली मिरर ने दी है।

इस अखबार के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बलों को दंगा भड़काने वालों को गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया।

इसी बीच संसद के स्पीकर ने कहा कि उन्हें अब तक राजपक्षे का इस्तीफा नहीं मिला है।

उल्लेखनीय है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में लंबे समय से प्रदर्शन कर रही जनता राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रही है।

Related Articles

error: Content is protected !!