रांची वुमेंस कॉलेज के प्राचार्या की देखिये गुंडागर्दीः Z News के लाइव रिपोर्टर से माइक छीनी

    रांची। जारी छात्र संघ चुनाव का लाइव रिपोर्टिंग प्रोगाम के दौरान रांची वुमेंस कॉलेज की प्रिंसीपल मंजू सिन्हा ने Z News के रिपोर्टर कामरान के साथ बदसलूकी की और आईडी माइक छान लिया।

    znews principal 2Z News के रिपोर्टर कामरान ने बताया कि सुबह करीब दस बजे वह रांची वुमेंस कॉलेज में जारी छात्र संघ चुनाव की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे कि अचानक पिछे से किसी ने हाथ रख दिया। मुड़ कर देखा तो सामने खुद कॉलेज की प्रिंसीपल मंजू सिंहा थी जो  कि हाईकोर्ट का आदेश का हवाला देकर चैनल आईडी माइक छीन ली और दुर्व्यवहार करने गली।

    कामरान ने बताया कि वह लाइव रिपोर्टिंग शुरु करने के आधा घंटा पहले ही पहुंच गये थे। इस आधा घंटे के दौरान वे लाइव रिपोर्टिंग सेटअप लगा रहे थे लेकिन इस दौरान किसी ने भी कोई रोक-टोक नहीं की।

    इस घटना के बाद पत्रकारों का एक दल कॉलेज के प्रिंसीपल से मिले। तब प्रिंसीपल बड़े बेतुके अंदाज में बोली कि कॉलेज में एक चर्चित हत्या हो जाने के बाद वे इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाते हैं। वह कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगा रखी है।

    उल्लेखनीय है कि माननीय रांची हाई कोर्ट ने छात्र संघ चुनाव की वीडियो रिकार्डिंग करने का आदेश दे रखा है। मीडिया रिपोर्टिंग इसके दायरे से बाहर है। अगर कॉलेज में हत्या या अन्य गंभीर घटना हुई है तो क्या इसमें किसी मीडियाकर्मी की संलिप्ता सामने आई है।

    इस घटना की झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज जी एवं संगठन मंत्री अरविंद प्रताप ने कड़ी निंदा करते हुये मुख्यमंत्री रघुबर दास और शिक्षा मंत्री नीरा यादव से तत्काल लकड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

    समाचार लिखे जाने तक इस मामले को लेकर पत्रकारों का एक दल शिक्षा सचिव और शिक्षा मेंत्री के साथ वार्ता कर रही है। रांची वुमेंस कॉलेज के प्रिंसीपल मंजू सिन्हा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज हो सकती है।

    पूरे मामले की वीडियो देखने के लिये क्लिक करेंः    

     https://www.youtube.com/watch?v=qbNxQRIkqYA 

    error: Content is protected !!
    Exit mobile version