रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। समूचे झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं नौंवीं कक्षा तथा उसके ऊपर की कक्षाओं को सुबह 11.30 तक चलाया जायेगा। शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। यह आदेश 30 अप्रैल से अगले आदेश तक लागू रहेगा।
झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि झारखण्ड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 08 तक की कक्षाएँ अगले आदेश तक के लिए स्थगित की जाती है।
सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा एवं शिक्षकों/शिक्षकेत्तर कर्मियों को देय ग्रीष्मावकाश हेतु अलग से आदेश निर्गत किया जायेगा। ये शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी प्रतिदिन विद्यालय की निर्धारित अवधि में विद्यालय में उपस्थित होकर निम्न कार्य करना खुनिश्चित करेंगे। यह आदेश दिनांक 30.04.2024 के प्रभाव से अगले आदेश तक लागू रहेगा।
चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR
आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?
ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…
केके पाठक का तल्ख तेवर बरकरार, गवर्नर को दिखाया ठेंगा, नहीं पहुंचे राजभवन
मनोहर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर गोड्डा सासंद को दी गिरफ्तार करने की चेतावनी