सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आदित्यपुर स्थित डीएवी एनआईटी पब्लिक स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी ‘सृजन’ का आयोजन किया गया। जहां स्कूली छात्रों ने एक से बढ़कर एक रचनात्मक मॉडल पेश किए।
आयोजित प्रदर्शनी ‘सृजन’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में जिले के उपायुक्त छवि रंजन, एनआईटी कॉलेज के निदेशक केके शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उपायुक्त ने छात्रों के रचनात्मक और कलात्मक मॉडलों का अवलोकन भी किया, जहां विज्ञान कला समेत अन्य विषयों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी देते मॉडलों को स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किया गया था।
आयोजित प्रदर्शनी के तहत 15 सौ विभिन्न मॉडल छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गए। जिनमें मुख्य रूप से विज्ञान, समाजशास्त्र, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भाषा समेत कंप्यूटर आदि के मॉडल शामिल थे।
इस मौके पर उपायुक्त ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि छात्रों के कलात्मक और रचनात्मक काफी प्रभावी हैं जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त होते हैं।