देशबिग ब्रेकिंगबिहार

करें पान की खेती, बनें मालामाल, पाएं 50% सब्सिडी

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के लोग पान बड़े शौक से खाते हैं। अन्य प्रायोजन में भी इसका खूब इस्तेमाल होता है। जिसके चलते बड़े पैमाने पर पान के पत्तों का कारोबार होता है। सीजन के समय किसानों को इससे खूब मुनाफा होता है।

Cultivate betel leaves become rich get 50 subsidy 1बिहार के गया, नवादा, औरंगाबाद और नालंदा जैसे जिलों में पान की खेती होती है। यहां होने वाले पान को मगही पान भी कहा जाता है। इसे जीआई टैग भी मिल चुका है।

अब बिहार सरकार मगही पान की खेती करने वाले किसानों के लिए सब्सिडी योजना लेकर आई है।

सूबे की सरकार विशेष उद्यानिक फसल योजना के तहत पान की खेती करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी देती है।

इसके लिए बिहार सरकार ने 300 वर्गमीटर में पान की खेती के लिए 70500 रुपये की लागत तय की है।

ऐसे में 50 प्रतिशत अनुदान के तौर किसान को 35250 रुपये मिलेंगे। हालांकि इस योजना का लाभ केवल नवादा, औरंगाबाद, गया और नालंदा जिले के किसानों को ही मिलेगा।

आवश्यक निर्देश और शर्तें: इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनके पास न्यूनतम 100 वर्ग मीटर और अधिकतम 300 वर्ग मीटर भूमि है।

गैर रैयत किसानों के पास एकरारनामा होना चाहिए। इसके अलावा वह इस लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ एक परिवार से केवल एक ही सदस्य को मिलेगा।

आवेदन करने तरीका: सबसे पहले बिहार सकार के उद्यान निदेशालय की साइट  https://horticulture.bihar.gov.in/  पर जाएं।

यहां पान विकास योजना पर क्लिक कर दें।

यहां दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद कंटीन्यू पर क्लिक कर दें।

अब आवेदन के प्रकार के बाद किसान पंजीकरण संख्या भर दें।

अब मांगी गई जानकारी को भरने के बाद सबमिट कर दें।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3Jc5TCDvpKk[/embedyt]

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button