Home धर्म-कर्म थानेदार ने सैकड़ों दुकानदारों को मास्क-हैंडवाश उपलब्ध कराई

थानेदार ने सैकड़ों दुकानदारों को मास्क-हैंडवाश उपलब्ध कराई

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। नालंदा जिले में एनएनएफ फैशन बेन की ओर से बेन बाजार के सैंकड़ों दुकानदारों को मास्क व हैंडवाश उपलब्ध कराया गया। जिसका वितरण बेन थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने स्वयं दुकानदारों को डोर टू डोर जाकर किया।

मौके पर एनएनएफ फैशन के मालिक शैलेन्द्र कुमार, मैनेजर मुकेश कुमार, पत्रकार रामावतार कुमार एवं अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।

इस दौरान थानाध्यक्ष ने दुकानदारों से मास्क लगा एवं हैंडवाश कर ग्राहकों को सामान उपलब्ध कराने की हिदायत दी और कहा कि कोरोना वायरस से बचना है तो घरों को भी स्वच्छ रखना होगा। जागरूकता ही कोरोना वायरस का एक मात्र दवा हैं।

खुद व दूसरे को इससे सुरक्षित रख सकते हैं। सोशल डिस्टेंस ही एकमात्र उपाय है। हर दो घंटो पर साबुन व हैंड बाश करें।घरों को पूरी तरह सैनिटाइज करें।

किराना,सब्जी व दवाइयां खरीदारी करते वक्त सोशल डिस्टेंस का पालन करें। अनावश्यक घरों से न निकले। अतिआवश्यक होने पर ही घरों से निकलने। बच्चों व बुजुर्ग पर खास ध्यान रखें। अफवाहों से बचें।

corona virus nalanda ben sho 4

error: Content is protected !!
Exit mobile version