पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास पर झंडा फहराने के बाद गांधी मैदान में पहुंचे और झंडा फहराया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कई बड़ी घोषणाएं कीं।
उन्होंने रोजगार को लेकर भी बड़ी बात कही। तेजस्वी यादव ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की थी। उसी का उल्लेख करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हम अपने राज्य में 10 लाख तो क्या 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे।
उन्होंने कहा कि कम से कम 10 लाख लोगों को रोजगार तो जरूर मिलेगा। हम लोग युवाओं को नौकरी और रोजगार दिलाने की दिशा में काम करेंगे।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने यूपीएससी और बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाली महिला अभ्यर्थियों को आर्थिक सहयोग देने की भी घोषणा की है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में तिरंगा झंडा फहराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को संबोधित भी किया। सीएम नीतीश ने इस दौरान किसानों के लिए काम करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि किसानों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे आधुनिक तरीके से खेती कर सकें और ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित कर सकें।
सीएमी नीतीश ने बताया कि हर साल कम से कम 1.50 लाख किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अब हमारे साथ नई पीढ़ी के लोग हैं। अब हम ज्यादा अच्छा काम करेंगे। अभी चुनौतियों के साथ हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
- तिरंगा झंडा फहराने के दौरान करंट लगने से 3 भाई-बहन समेत 4 की मौत, 2 गंभीर
- गिरिडीह में 50 रुपए नहीं देने पर युवक की गला रेत कर हत्या
- सरकारी स्कूल में मटकी का पानी छूने पर निर्मम पिटाई से दलित छात्र की मौत, शिक्षक गिरफ्तार
- तेजस्वी यादव को बुलेट प्रूफ कार के साथ मिली जेड प्लस सिक्योरिटी
- नीतीश कुमार पलटू राम हैं तो सभी पार्टियों के नेता उनके साथ आने से इतरा क्यों उठते हैं ?